फसलों के लाभकारी मूल्य के साथ खरीद की गारंटी दे सरकार : चौधरी

फसलों के लाभकारी मूल्य के साथ खरीद की गारंटी दे सरकार : चौधरी

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य के साथ खरीद की गारंटी दिया जाना जरूरी है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य और खरीद की गारंटी देने की घोषणा तो की थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने इस घोषणा को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है। वह रविवार को श्रीमद्भागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रबंधन समिति की बैठक के समापन समारोह पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश की शुगर मीलों में किसानों के गन्ने का करोड़ों रुपये का भुगतान रुका पड़ा है। जो शुगर मील किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और किसानों के बकाया का भुगतान करवाया जाए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंत्री मोहिनी मोहन ने कहा कि आज देश की आयात-निर्यात पॉलिसी को बड़े स्तर पर बदलने की जरूरत है। देश में फसलों की उपज और अनाज की उपलब्धता को देखते हुए नीति बनाने की जरूरत है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। इसके लिए भारतीय किसान संघ पूरे देश के किसान संगठनों से आह्वान करता है कि किसान हित में मिलकर अ¨हसक और अराजनीतिक नेतृत्व के साथ काम करे, जिससे किसानों का भला हो सके। इस दो दिवसीय बैठक में देश भर से पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर देश के 450 सांसदों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी इस ओर ध्यान न देने पर भी एतराज जताया है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर किसान को मोहरा बनाकर इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। समापन समारोह की अध्यक्षता गुजरात से आए अम्बू भाई पटेल ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, जुगल किशोर, प्रभाकर केलकर, वृज किशोर, राजदीप ¨सह आर्य, प्रदेशाध्यक्ष ओम ¨सह चौहान, संगठन मंत्री सुरेंद्र ¨सह, महामंत्री विरेंद्र बढ़खालसा उपस्थित रहे।